यूके एयर स्क्वाड्रन के एनसीसी केडेट ने एनसीसी डे को उत्साह पूर्वक मनाया

खबर शेयर करें -

आज एमबी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में 24 यूके गर्ल्स बटालियन, 78 यूके बटालियन, 1 यूके एयर स्क्वाड्रन के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी डे को उत्साह पूर्वक मनाया। एनसीसी डे के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी जी ने किया। प्राचार्य ने एनसीसी के कैडेट्स को भविष्य में देश सेवा करने के लिए सेना में भर्ती होने, सेना के अधिकारी के रूप में अपना योगदान देने हेतु अभिप्रेरित करते हुए यह आवाहन किया कि युवाओं को नशे की आदतों से दूर रहना चाहिए एवं एनसीसी के उच्च आदर्शो को अपने जीवन में अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। एनसीसी दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर प्रोफेसर सीएस नेगी ने एनसीसी स्पेशल एंट्री, एसएसबी पास करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि जीवन में खेल भावना एवं टीम भावना के साथ समन्वय स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए डॉक्टर नीरज रुबाली ने सेवा में भर्ती होने की विभिन्न परीक्षाओं के विषय में बताया साथ ही किस प्रकार से परीक्षाओं की तैयारी की जाए और अपनी मानसिक शक्ति को किस प्रकार से बढ़ाया जाए के विषय पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर सीएस जोशी ने एनसीसी के सामाजिक दायित्व के विषय पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम के विषय में बताया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रीमती मीना जोशी ने एनसीसी कैडेट को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, नशे से मुक्ति के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनय चंद्र ने किया। लेफ्टिनेंट विनय चंद्र ने एनसीसी कैडेट की उपलब्धियां को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट डॉक्टर ज्योति टम्टा किया। डॉ ज्योति टम्टा ने एनसीसी द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में बताया और कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम में डॉक्टर कामिका चौधरी, मुख्य शास्त्रा प्रोफेसर कविता बिष्ट, प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर एसबी मिश्रा, डॉ राजेश कुमार महाविद्यालय के तीनों विंग के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Breaking News