नैनीताल SSP ने लोगों की मुस्कान लौटाई : 33 लाख के 206 मोबाइल बरामद

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने नए साल से पहले आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए खोए और चोरी हुए 206 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। बरामद किए गए इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 33.46 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर मोबाइल ऐप और CEIR पोर्टल के माध्यम से नवंबर से दिसंबर के बीच दर्ज शिकायतों की गहन जांच की गई। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में गठित साइबर सेल टीम ने IMEI नंबरों के आधार पर मोबाइल फोनों को ट्रेस किया।

पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें आईफोन, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, रियलमी, वनप्लस समेत कई कंपनियों के फोन शामिल हैं।

अपने खोए मोबाइल वापस पाकर सभी फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने नैनीताल पुलिस और एसएसपी का आभार जताते हुए इसे नववर्ष की सबसे बड़ी सौगात बताया।

Breaking News