ऑपरेशन ‘कालनेमि’ : ढोंगियों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा..

खबर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड में आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन कालनेमि” तेज़ी से चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य है । फर्जी बाबाओं की पहचान करना और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करना, जो धर्म और श्रद्धा के नाम पर लोगों को ठगते हैं, उनका शोषण करते हैं।

नैनीताल पुलिस का सख्त एक्शन

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि को जिले में पूरी गंभीरता से लागू किया है। जिले के सभी थाना, चौकी क्षेत्रों में धर्मस्थलों, मंदिर परिसरों, डेरे, आश्रमों और सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। हर संदिग्ध व्यक्ति के दस्तावेजों और पहचान की गहन जांच की गई।

कुल 24 ढोंगी बाबाओं की पहचान
09 फर्जी बाबाओं के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही

क्षेत्रचिन्हित बाबाकार्यवाही
काठगोदाम0301 के खिलाफ
मुखानी0101 के खिलाफ
कालाढूंगी0402 के खिलाफ
लालकुआं0702 के खिलाफ
रामनगर1003 के खिलाफ

सख्त चेतावनी:

“धर्म की आड़ में अगर कोई ठगी या ढोंग करेगा, तो अब बख्शा नहीं जाएगा!”
नैनीताल पुलिस ने न सिर्फ इन फर्जी बाबाओं पर कानूनी कार्यवाही की है, बल्कि उन्हें सख्त चेतावनी भी दी है कि आगे किसी भी प्रकार की ठगी, धोखाधड़ी, और धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई, तो संदेह के घेरे में आने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस की अपील जनता से..

किसी भी व्यक्ति या बाबा की बातों में आकर आर्थिक या मानसिक शोषण का शिकार न हों।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या चौकी को दें।

“सच्ची श्रद्धा जागरूकता से जुड़ी होती है, अंधविश्वास से नहीं।”

अब समय आ गया है कि समाज मिलकर उन नकली बाबाओं को बेनकाब करे, जो भगवा वस्त्रों की आड़ में जनता की भावनाओं और जेब दोनों से खिलवाड़ कर रहे हैं। नैनीताल पुलिस और उत्तराखंड प्रशासन जनता की सुरक्षा और धर्म की पवित्रता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर मुस्तैद है।

Breaking News