अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस ने आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, नैनीताल पुलिस ने 08 मार्च को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस तकनीक और महिला अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यक्रम का आयोजन एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में किया गया।

कार्यशाला का आयोजन महिला सुरक्षा हेल्पलाइन प्रभारी सुनीता कुंवर और उनकी टीम द्वारा दो चरणों में किया गया। पहले चरण में, प्रशिक्षित महिला कर्मियों ने प्रतिभागियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं से सेल्फ डिफेंस के विभिन्न उपाय जैसे सिंगल हैंड ग्रेप डिफेंस, डबल हैंड ग्रेप डिफेंस, तथा नाइफ अटैक डिफेंस तकनीक सिखाई।

दूसरे चरण में, सीओ महिला सुरक्षा ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिलाओं को सफलता की ओर अग्रसर करती है। इसके अलावा, सीओ साइबर जनपद नैनीताल श्री सुमित पांडे ने साइबर अपराधों और उनसे बचने के उपायों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने मातृशक्ति की सराहना करते हुए महिला सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना की और कहा कि पुलिस विभाग सदैव महिलाओं के साथ खड़ा रहेगा, ताकि समाज में उन्हें कमजोर समझने वालों में भय पैदा किया जा सके।

कार्यशाला में महिला डिग्री कॉलेज, एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, क्वींस पब्लिक स्कूल, बीरशिव स्कूल, खालसा इंटर कॉलेज, जीजीआईसी हीरानगर, हिमालया पब्लिक स्कूल, केवीएम स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर व स्वयं सहायता समूहों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस आयोजन ने महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Breaking News