नैनीताल लाइव की रिर्पोट हाल -ए – मोहल्ला “वार्ड -59” जनता का रिपोर्ट कार्ड

खबर शेयर करें -

ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड-59 इस वार्ड की खासियत यह है कि यह लालकुआं विधानसभा में लगता है। इस वार्ड में कई कालोनियां आती हैं।

_देखिए वीडियो..

जिसमें गणपति विहार, फ्रेंड्स कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, आम का बगीचा, जोशी बिहार, अंसारी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी और इंडियन बैंक वाली गली। नगर निकाय चुनाव में उतरने के लिए नए और पुराने पार्षदों ने कमर कस ली है।

नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नंबर 59 मैं जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद रईस अहमद उर्फ गुड्डू से संतुष्ट नजर आई तो कई असंतुष्ट नजर आई।

निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रहे है और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं।सैफ अली सिद्दीकी की रिपोर्ट में…._देखिए वीडियो..

Breaking News