ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं०-32। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमें इंदिरा नगर पूर्वी और इंदिरा नगर पश्चिम। इस वार्ड में राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा दुर्गा मंदिर भी आते हैं।
नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है नए और पुराने पार्षदों ने कमर कस ली।
देखें Video
नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नंबर 32 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद फईम जेबा सलमानी से संतुष्ट नजर आई तो कही असंतुष्ट नजर आई। इस वार्ड की मुख्य समस्या बरसात में पानी का घरों के अंदर घुस जाना है और पेयजल की समस्या रहती है।
निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रही है। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। सैफ अली सिद्दीकी की रिपोर्ट में…. देखिए वीडियो…