नैनीताल लाइव की रिपोर्ट हाल – ए – मोहल्ला “वार्ड- 24” जनता का रिपोर्ट कार्ड

खबर शेयर करें -

ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं०-24। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमे किदवई नगर, गफूर बस्ती, चिराग अली शाह दरगाह का क्षेत्र जलाल शाह दरगाह का क्षेत्र, लाइन नंबर 16 आदि। निवर्तमान पार्षद मोहम्मद लईक कुरैशी ने बताया कि यहां की आबादी लगभग 10 हजार से 11 हजार तक है।

_देखिए वीडियो..

इस वार्ड में लगभग 4 से 5 हजार वोटर है। नगर निकाय चुनाव में नए और पुराने पार्षद अपनी किस्मत आजमाने उतर रहे हैं। नगर निकाय चुनाव से पुराने और नए पार्षद चुनावी रंग में रंग रहे हैं। नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नं०-24 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद मोहम्मद लईक कुरैशी से संतुष्ट नजर आई तो कहीं असंतुष्ट नजर आई है। इस वार्ड की मुख्य समस्या सड़कों का सही तरीके से ना बना होना जिस कारण राहगीरों और वार्ड वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सफाई न होने के कारण नालियां गंदगी से बज बजा रही हैं।

इस वार्ड में सीवर की एक मुख्य समस्या है। निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रहे है। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। सैफ अली सिद्दीकी और न्यूज़ एडिटर संजय कनेरा की रिपोर्ट में….

Breaking News