नैनीताल लाइव की रिपोर्ट हाल – ए – मोहल्ला “वार्ड- 22” जनता का रिपोर्ट कार्ड

खबर शेयर करें -

ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं०-22। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमे लाइन नंबर 8 से 13 तक का क्षेत्र और चोरगलिया रोड एवान-ए-जहूर मैरिज हॉल से गांधीनगर मोड तक का क्षेत्र। निवर्तमान पार्षद तरन्नुम मिकरानी के नवजात बच्चे का देहांत हो गया है। इस दुख की घड़ी में नैनीताल लाइव की टीम की शोक सवेदनाएं निवर्तमान पार्षद तरन्नुम मिकरानी के साथ है।

इस दुख की घड़ी में निवर्तमान पार्षद बोलने में सक्षम नहीं है। तो उनके प्रतिनिधि इस्लाम मिकरानी ने बताया कि वह उनके स्थान पर बोलेंगे। निवर्तमान पार्षद पतिनिधि इस्लाम मिकरानी ने बताया की यहां की आबादी लगभग 14 हजार से 15 हजार तक है। इस वार्ड में लगभग 3900 से 4 हजार वोटर है। पार्षद प्रतिनिधि इस्लाम मिकरानी ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 45 लाख की लागत से वार्ड में पाइपलाइन बिछाई गई है। लगभग एक करोड़ की लागत से सीवर का कार्य प्रगति पर है। नगर निकाय चुनाव नजदीक है। नए और पुराने पार्षद अपने पूरे दमखम के साथ इस चुनावी मैदान में उतरने के लिए बेताब है। इस बार भी निवर्तमान पार्षद ने ताल ठोक दी है। नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नं०-22 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद तरन्नुम से कही संतुष्ट नजर आई तो कहीं असंतुष्ट नजर आई है।

वहीं वार्ड नंबर 22 से हाजी राशिद ने भी आगामी नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो 45 लाख की पेयजल लाइन बिछाई गई है वह केवल तीन गलियों में ही बिछाई गई है, और गलियों में पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि जो एक करोड़ की सीवर लाइन पडवाने का का दावा निवर्तमान पार्षद के प्रतिनिधि इस्लाम मिकरानी कर रहे हैं यह सीवर लाइन तो प्रॉपर्ली पूरे नगर निगम हल्द्वानी में पड़ रही है।

निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रहे है। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। सैफ अली सिद्दीकी और न्यूज़ एडिटर संजय कनेरा की इस खास रिपोर्ट में….

Breaking News