नैनीताल लाइव की रिपोर्ट हाल -ए – मोहल्ला “वार्ड – 21” जनता का रिपोर्ट कार्ड

खबर शेयर करें -

यह है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं 21। इस वार्ड में ताज चौराहे से लाइन नंबर 7 तक के सभी गलियां आती है।

निवर्तमान पार्षद मोहम्मद गुफ़रान ने जानकारी दी कि इस वार्ड की आबादी लगभग पांच हजार की है। जिसमें वोटरों की संख्या 3300 है और नए वोटरों की संख्या में इजाफा लगभग 200 का है। निकाय चुनाव 1 साल बाद लगभग होने को हैं। चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है।

नैनीताल लाइव की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और जाना लोगों से निवर्तमान पार्षद मोहम्मद गुफ़रान के द्वारा किए गए कार्यों से वह कितने संतुष्ट है या नहीं।

इस क्षेत्र में बनभूलपुरा का एक मात्र पुस्तकालय हुआ करता था, जिसकी जर्जर स्थिति होने के चलते नगर पालिका द्वारा इस भवन को ध्वस्त कर इसके पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया था। लंबे समय बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण अब तक नहीं हो सका है। कई बार निगम द्वारा इस प्रस्ताव की राशि उपलब्ध कराने के बाद भी इसका निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष दिखा।

हालांकि पार्षद गुफरान का कहना है कि कोविड के समय जब स्वास्थ्य कर्मियों को स्थानीय लोगों द्वारा आने नहीं दिया जा रहा था, उस समय उन्होंने फूल बरसा कर उनका अपने क्षेत्र में स्वागत किया था। आईए जानते हैं जनता क्या कहना है, न्यूज़ एडिटर संजय कनेरा की रिपोर्ट में…

Breaking News