ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं०-16। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमे रेलवे बाजार, रामलीला मोहल्ला, पटेल चौक, सदर बाजार, मीरा मार्ग और महावीरगंज। निवर्तमान पार्षद तन्मय रावत ने बताया कि यहां की आबादी लगभग 3 हजार से 4 हजार तक है।
इस वार्ड में लगभग 18 सौ से 19 सौ वोटर है। नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजने वाली है जिसमें नए और पुराने पार्षद अपने चुनावी वादों को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नं०-16 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद तन्मय रावत से संतुष्ट नजर आई तो कहीं असंतुष्ट नजर आई है।
इस वार्ड की मुख्य समस्या स्ट्रीट लाइटों का खराब होना है जिससे कि वार्ड वासी अंधेरे में रहते हैं। निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रहे है। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। न्यूज़ एडिटर संजय कनेरा और सैफ अली सिद्दीकी की इस खास रिपोर्ट में….