नैनीताल लाइव की रिर्पोट हाल -ए – मोहल्ला “वार्ड -12” जनता का रिपोर्ट कार्ड

खबर शेयर करें -

ये है हल्द्वानी नगर निगम का वार्ड नं०-12। इस वार्ड में कई क्षेत्र लगते हैं। जिसमे राजेंद्र नगर, नई बस्ती, बाल्मिकी बस्ती, मिलिट्री केंट, गली नं०-1,2,3 आदि। निवर्तमान पार्षद राधा आर्या ने बताया कि यहां की आबादी लगभग 11 हजार से 12 हजार तक है। इस वार्ड में लगभग 5 से 6 हज़ार वोटर है। नगर निकाय चुनाव की सर गर्मियां दिन-ब-दिन बढ़ रही है हर कोई इस चुनावी मैदान में कूदना चाहता है।

_देखिए वीडियो..

नैनीताल लाइव की टीम ने वार्ड नं०-12 में जाकर यह जाना की जनता निवर्तमान पार्षद राधा आर्य से कहीं संतुष्ट नजर आई और कहीं असंतुष्ट नजर आई हैं। इस वार्ड की मुख्य समस्या नालियों साफ ना होना जिससे कि नालियां गंदगी से बज बजा रही है। नाली की पुलियों पर पड़े लोहे के जल का खराब हो जाना है। निवर्तमान पार्षद ने 5 साल में क्या-क्या कार्य किए और किन वादों को लेकर के वे चुनावी मैदान में उतर रहे है। और जनता का इस पर क्या कहना है तो आईए जानते हैं। सैफ अली सिद्दीकी की रिपोर्ट में…. देखिए वीडियो…

Breaking News