नैनीताल : CM धामी कल इस प्रोग्राम में करेंगे शिरकत,ये रहेगा शेड्यूल

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल एकदिवसीय दौरे पर नैनीताल जनपद में आ रहे हैं। जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:35 बजे अस्थायी हैलीपैड, तरंगी रिजॉर्ट, रामनगर पहुंचेंगे।

वहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा, रामनगर, नैनीताल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 02:00 बजे अस्थायी हैलीपैड, तरंगी रिजॉर्ट, रामनगर से आर्मी हैलीपैड, अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य बिंदु:

मुख्यमंत्री का देहरादून से रामनगर तक हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान।

जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होना।

रामनगर से अल्मोड़ा के लिए हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान।

यह भ्रमण प्रदेश के पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा जनपद नैनीताल के विकास और पर्यटन क्षेत्र में नई पहलों को गति देने के लिए होगा।

Breaking News