हल्द्वानी। भवाली में बूढ़ी दीपावली के अवसर पर आयोजित इगास कार्यक्रम में सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की और पारंपरिक खेल ‘भेलो’ का आनंद लिया। इस अवसर पर सांसद ने सभी उपस्थित लोगों को पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सभी उत्तराखण्डवासी इस त्यौहार को उत्साह के साथ मना रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस कार्यक्रम में भाग लेकर उत्तराखण्डवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
इस कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति सहित कई अन्य नेताओं ने भी भाषण दिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही, जिनमें राजेन्द्र प्रसाद, कपिल प्रकाश आर्या, गोपाल सिंह रावत, शिवांशु जोशी, दया किशन पोखरिया, प्रगति जैन और अन्य शामिल थे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड की संस्कृति और पर्वों को समर्पित करना और उनकी महत्ता को मनाना था।