3 दिसंबर, 2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा में “बाल सखा प्रकोष्ठ” के अंतर्गत छात्राओं के लिए प्रेरक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता एवं प्रशिक्षक आर.एन. ठाकुर ने किया, जिन्हें प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव ने सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।
प्रकोष्ठ प्रभारी मोनिका चौधरी और संकाय सदस्य डॉ. यास्मीन शबाना और रचना बर्गली की उपस्थिति में श्री ठाकुर ने छात्राओं के साथ स्वास्थ्य, जीवन लक्ष्य निर्धारित करना, मित्र चुनना, विषयों का चयन करना, भविष्य की आर्थिक योजना बनाना और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर अमूल्य जानकारी साझा की।
मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन से भरपूर उनके संवादात्मक सत्र में छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गए, जिससे उन्हें अपने भविष्य के बारे में गंभीरतापूर्वक और सकारात्मक रूप से सोचने की प्रेरणा मिली।
अपने संबोधन के दौरान प्रिंसिपल श्रीवास्तव ने आर एन ठाकुर की आकर्षक भाषण शैली की प्रशंसा की, जिसमें वास्तविक जीवन के उदाहरणों का भी सहारा लिया गया, जो छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हुआ। उन्होंने उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. यास्मीन शबाना ने सत्र का सुचारू रूप से संचालन किया, जिससे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हुई।