नगर निगम काठगोदाम के महापौर को सौंपा ज्ञापन, शहर में हॉट बाजारों के निकट शौचालय बनाने की मांग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर हॉट बाजारों में शौचालयों की कमी को लेकर महापौर गजराज सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि चंबल पुल, लाल डांठ रोड, कटघरिया और हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा जैसे स्थानों पर नगर निगम के अंतर्गत हॉट बाजार संचालित होते हैं, जहाँ अधिकांश महिला और युवतियाँ दुकानें लगाती हैं। इन क्षेत्रों में शौचालयों न होने से महिलाओं को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

विशेष रूप से लाल डांठ चौराहे पर मौजूद बाजपुर बस स्टॉप के समीप, जहां यात्रियों की भीड़ रहती है, वहाँ भी शौचालय की कमी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुसुमखेड़ा आरटीओ कार्यालय रोड और कटघरिया में भी आबादी काफी है, यहाँ भी शौचालयों की आवश्यकता है।

ज्ञापन के माध्यम से महापौर से अनुरोध किया गया कि इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी नारायण, शशि गुप्ता, जितेंद्र सागर, जमील कुरैशी, रोहित दिवाकर, लक्ष्मी देवी, संजय जोशी, ज्योति जयसवाल, चंदन सिंह, आशीष सावंत, कृष्ण मोहन, और अन्य उपस्थित रहे।

Breaking News