एमबीपीजी कॉलेज में आगामी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 30 नवंबर 2024 को एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्राचार्य प्रो. एन. एस. बनकोटी और परीक्षा प्रभारी प्रो. बी. आर. पंत की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में प्रातःकालीन परीक्षा पाली प्रभारी प्रो. सी. एस. जोशी ने कक्ष निरीक्षक के विभिन्न दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परीक्षा प्रभारी प्रो. बी. आर. पंत ने सभी शिक्षकों से परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सहयोग की अपील की।

बैठक में बताया गया कि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित लगभग 250 विद्यार्थियों ने अस्थाई प्रवेश लिया था, लेकिन अब तक उन्होंने टीसी/सीसी जमा नहीं की है। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा पोर्टल पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से रोका गया है और उन्हें महाविद्यालय के गेट से भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तृतीय सेमेस्टर के कुछ विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का प्रवेश शुल्क भी जमा नहीं किया है, जिससे उन्हें भी परीक्षा पोर्टल पर होल्ड किया गया है। इन सभी अभ्यर्थियों को यथाशीघ्र महाविद्यालय आकर अपने आवश्यक अभिलेख जमा करने की सलाह दी गई है। अगर किसी विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो उसे 2 दिसंबर 2024 से पहले महाविद्यालय में सहायता प्राप्त करने के लिए आना होगा।

छात्र संघ चुनाव के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के दौरान महाविद्यालय परिसर में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इस बैठक में सहायक परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर कमला पंत, प्रोफेसर चारु चंद्र ढोंडियाल, प्रोफेसर कमरुद्दीन, प्रोफेसर पंकज कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर कविता बिष्ट, प्रवेश प्रभारी डॉ. नवल किशोर लोहनी, डॉ. रोहित कांडपाल, प्रोफेसर एम. पी. सिंह, डॉ. सचेद्र कुमार, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेंद्र रौतेला सहित कई अन्य सदस्यों ने परीक्षाओं के सफल संचालन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Breaking News