हल्द्वानी : आवास विकास की कु० मानसी पांडे सेना में बनी लेफ्टीनेंट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आवास विकास निवासी कु० मानसी पांडे सेना मे बनी लेफ्टीनेंट। सीडीएस की परीक्षा के बाद 7 सितंबर 24 चेन्नई मे बीबी संपन्न हुए पासिंग आउट परेड मे लेफ्टीनेंट पद की उपाधि दी गई। मानसी के पिता विकास पांडे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी मे कार्यरत हे जबकि उनकी माता विमला पांडे एक सरकारी शिक्षिका है।

लेफ्टीनेंट मीनाक्षी ने 12 वी तक की शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी से करी। उसके पश्चात मानसी ने वनस्थली विद्या पीठ से बी टेक करा और उनका चयन सीडीएस मे हो गया। लेफ्टीनेंट मानसी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।

Breaking News