मैक्स लैब ने अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी स्थित बार भवन में मैक्स लैब, लाल डांठ हल्द्वानी के सौजन्य से अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जाँच शिविर में कोलेस्ट्रॉल, शुगर, कैल्शियम, यूरिक एसिड की जाँचे निशुल्क की गयी। तथा अन्य जाँचों पर भी मैक्स लैब द्वारा निर्धारित छूट प्रदान की गयी। जाँच शिविर में करीब 120 अधिवक्ताओं द्वारा जाँचे करायी गयी। जाँच शिविर में मैक्स लैब के स्वामी राहुल बिष्ट, कर्मचारी नीरज पाण्डे, सोनिया, तनुजा तथा हल्द्वानी बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। भविष्य में भी इस प्रकार के जाँच शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे।

बार एसोसिएशन हल्द्वानी द्वारा कोरोना काल में द्विवंगत हुए अपने अधिवक्ताओं स्व० दिनेश सिंह मेहता, स्व० रमेश चन्द्र पाण्डे, स्व० नवीन बल्यूटिया, स्व० सोमनाथ पाण्डे तथा स्व० पंकज गोयल की स्मृति में 24 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से बार भवन दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।

रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं से उपस्थित होने का भी अनुरोध किया गया है।

Breaking News