हल्द्वानी : जमीयत उलेमा-ए-हिंद के फिर बने मौलाना मुकीम जिला अध्यक्ष

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 21 सितंबर 2024 को जमीयत के ज़िला हेड ऑफिस मदरसा एहया उल उलूम हल्द्वानी में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की जिला नैनीताल और शहर हल्द्वानी की कार्यकारिणी चुनी गयी।

जिला नैनीताल और हल्द्वानी शहर कार्यकारिणी का चुनाव सूबा उत्तराखंड जमीयत के सेकेंट्री मौलाना शराफत की सदारत में संपन्न हुआ। जिसमे सर्वसहमति से जिला अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मुकीम कासमी, जिला सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद कासिम, जिला नायब सदर मुफ्ती निजामुद्दीन जिला नायब सदर रामनगर मौलाना युसूफ, जिला नायब सेक्रेटरी मुफ्ती यूनुस, जिला खजांची डॉ०मोहम्मद अदनान को चुना गया।

मौलाना मोहम्मद कासमी, जिला सेक्रेटरी मुफ्ती निजामुद्दीन, जिला नायब सदर मौलाना युसूफ, जिला नायब सदर रामनगर मुफ्ती यूनुस जिला नायाब सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद अदनान जिला खजांची चुना गया।

वही जमीयत उलेमा हिंद द्वारा हल्द्वानी शहर की भी कार्यकारिणी चुनी गई। जिसमें हल्द्वानी शहर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आसिम, शहर सेकेंट्री मौलाना मोहम्मद सलमान, शहर नायब सदर अब्दुल हसीब, शहर नायब सेकेंट्री मुफ़्ती लुकमान, शहर खजाँची मौलाना फुरकान को चुना गया।

Breaking News