हल्द्वानी। गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा में चार साहिबजादों की शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में छोटे बच्चों द्वारा धार्मिक दीवान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने धार्मिक कविताएं प्रस्तुत कीं और शब्द कीर्तन का गायन किया। यह शहीदी दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्रों की महान शहादत को समर्पित है, जिन्हें 1704 में सरहिंद के तत्कालीन फौजदार वजीर खान द्वारा ईंटों में जिंदा चिनवाने का दुखदायी कृत्य सहन करना पड़ा था।
10वें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए यह शहीदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जुटी सत्संगत को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह सच्चर ने चार साहिबजादों की शहादत को अमर बताया।
कल इसी सिलसिले में बाहरी रागी कीर्तन जत्थों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जगत कल्याण की अरदास के साथ गुरु का प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बलजीत कौर, जसवीर कौर, बेबी बहनजी और भीरी बहनजी भी मौजूद थीं, जिन्होंने इस शहीदी दिवस को सफल बनाने में योगदान दिया।