हल्द्वानी, नैनीताल लाइव। वार्ड 38 के पार्षद पद के प्रत्याशी मनोज भट्ट ने अपने राजनीतिक उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका मुख्य लक्ष्य वार्ड के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देना है। उन्होंने बुनियादी समस्याओं जैसे सड़क, पानी, बिजली और स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता से सुलझाने का संकल्प लिया है।
मनोज ने बताया कि उनके विकास योजना में कालाढूंगी रोड पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था भी शामिल है, जिससे व्यावसायिक दुकानों में आने-जाने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखने वाले मनोज भट्ट ने पार्टी में एक छोटे कार्यकर्ता के रूप में सेवा की है। पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें पार्षद का प्रत्याशी बनाया है।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ इस वार्ड को आदरणीय और समृद्ध बनाने के लिए काम करूंगा। सफाई व्यवस्था को मैं अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मानता हूं और इसके लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा।”