हल्द्वानी। पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाला गुरु मां लोहड़ी उत्सव 11 जनवरी को शाम 5:00 बजे रामपुर रोड स्थित शकुंतलम लान में धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस वर्ष कार्यक्रम में वॉइस ऑफ़ पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर मनीष कबीर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी संस्था लोहड़ी उत्सव को बड़े उत्साह के साथ आयोजित कर रही है। मंच पर पंजाबी लोहड़ी थीम पर लगभग 200 बच्चों द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएँगी।
सहसंयोजक राजीव बग्गा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को स्व. प्यारा चंद ढींगरा स्मृति संस्था सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि जिन पंजाबी बच्चों ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें स्व. रमेश चंद्र मोंगा की स्मृति में आम्रपाली विश्वविद्यालय द्वारा मेधावी सम्मान से नवाजा जाएगा।
महामंत्री मुकेश ढींगरा ने कहा कि जिन नवजात बच्चों और नव विवाहित जोड़ों की पहली लोहड़ी है, उनके साथ संस्था लोहड़ी प्रज्जवलन करेगी और उन्हें उपहार भी दिए जाएंगे।
संस्था के उपाध्यक्ष संजीव आनंद ने जानकारी दी कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए लगभग 50 कार्यकर्ता, युवा और पंजाबी वूमेन क्लब की महिलाएं अपनी भागीदारी दे रहे हैं।
कार्यक्रम की सफलतार्थ समिति के विभिन्न सदस्यों ने मिलकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें हरिमोहन अरोड़ा, सुभाष मोंगा, मुकेश ढींगरा, संजीव आनंद, उमंग वासुदेवा, और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।