सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से सुरक्षा एजेंसी ने देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तारी को किसी बड़े और संवेदनशील मामले से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर अभी नहीं हुई है।
सूत्रों से प्रप्त हो रही जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया व्यक्ति पूर्व में हुई एक बड़ी घटना से भी लिंक रखता है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियाँ लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं।
देर रात चली इस संयुक्त कार्रवाई में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है दिल्ली में हुए लाल किला कार ब्लास्ट मामले की जांच में ये बड़ी कार्यवाई अमल में लाई गयी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एलआईयू की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे हल्द्वानी के संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में दबिश देकर संदिग्ध को उठाया। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
