उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल की महापंचायत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आज फुलदेई वेक्ट हॉल में एक जागरूकता पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को इन अपराधों के प्रति जागरूक करना था।

पंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में उद्यमी दर्ज मंत्री रेनू अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा और पूर्व प्रदेश ग्राम प्रधान सलाहकार मदन बधानी उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने मंच के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने के लिए अपने विचार रखे।

रेनू अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मातृशक्ति को रानी लक्ष्मीबाई की तरह सशक्त बनना चाहिए और समाज में घुसे भेड़ियों से उत्तराखंड की शांत फिजाओं को बचाने के लिए अपने बच्चों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। सुमित्रा प्रसाद ने महिलाओं को सोशल मीडिया से बच्चों को दूर रखने और उन्हें ‘बेड टच’ और ‘गुड टच’ के बारे में सिखाने की सलाह दी। उन्होंने उत्तराखंड को देवभूमि बताते हुए कहा कि यह संस्कृति और संस्कारों के लिए जानी जाती है।

महेश शर्मा ने सशक्त उद्योग व्यापार मंडल की पहल को सराहनीय बताते हुए प्रशासन से इस जागरूकता अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया ताकि प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ मिल सके। मदन बधानी ने भी मातृशक्ति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज को कलंकित करने वाले भेड़ियों को सबक मिलना चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

पंचायत में उपस्थित सभी महिलाओं ने मांग की कि ऐसे अपराधों को करने वाले लोगों को जेल में रखकर फास्ट ट्रैक में सजा मिलनी चाहिए और इसके लिए एक कानून होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल की महिला अध्यक्ष सीमा बत्रा ने की और संचालन गंगासाही व काजल खत्री ने किया। इस कार्यक्रम में 200 महिलाओं ने भाग लिया और सभी पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में महामंत्री ज्योति अवस्थी, प्रभारी काजल खत्री, सह प्रभारी गंगासाही, वरिष्ठ उपाध्याय प्रगति जैन, उपाध्यक्ष पूनम जोशी, सचिव वर्षा आर्य, जिला प्रभारी मंजूषा, जिला महामंत्री बबीता हालदार, कंचन रौतेला, तरनजीत कौर, माला आर्य, मंजू भट्ट, कंचन उप्रेती आदि भी उपस्थित थे।

Breaking News