हल्द्वानी: लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन आज कुसुमखेड़ा स्थित जंगल फिस्टl रेस्टोरेंट के विशाल सभागार में किया गया ।
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के कुशल संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की ,बताया गया कि पॉलीथिन जहां भूमि को बंजर करती है, वहीं पशुओं को बीमार करती है ।तमाम पॉलिथीन खाकर हमारी गौ माता तक मौत का शिकार होती है और पॉलिथीन न गलने वाली वस्तु है ,ऐसे में यदि महिलाएं और पुरुष सभी लोग अपने घर से जब चलें ,एक कपड़े का थैला साथ लेकर चलें।
इस संबंध में गोल्डी मसाले कानपुर की ओर से लगभग 89 उपस्थित लोगों को कपड़े के मजबूत थैले निशुल्क वितरित किए गए ।तमाम लायंस साथियों ने इस अवसर पर पॉलिथीन की थैली उपयोग न करने की सौगंध भी खाई ।
क्लब द्वारा संस्था में शामिल नई सदस्यों मधुकर श्रुतिy, राखी विशाल अग्रवाल, पुष्पा घनश्याम गोयल, राकेश वर्मा, आशीष जैन ,विजय कुमार शर्मा, आलोक सक्सेना ,संजय गर्ग, परमेंद्र मित्र, अभिषेक मित्तल ,आदि सभी दंपतियों को शामिल करते हुए उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंक काट प्रतियोगिता, लकी ड्रॉ ,बेस्ट टाइमिंग, तोल-मोल के बोल एवं विभिन्न प्रोग्राम के विजेताओं को प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम का आकर्षण स्नेहा अग्रवाल के संचालन में हुई विशेष प्रतियोगिता, रेनबो गेम के विजेताओं को भी अलग से गोल्ड मेडल पहनlकर एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं निशुल् अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर क्लब के मुकेश गुप्ता, डॉक्टर अनुज अग्रवाल, निशुल् अग्रवाल ,अनीता, पंकज, डीके शर्मा, राजीव एवं विजय श्रीवास्तव, अनुज कांत अग्रवाल ,प्रदीप ,पवन ,लोकेश गुप्ता ,वंदना शर्मा , अनीता, स्नेहा, अक्षत अगरवाल संlविका अग्रवाल ,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में सह भोज का भी आयोजन किया गया एवं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रेनबो गेम के विजेताओं मैं टॉप 07 विजेताओं को पुरस्कार एवं गोल्ड मेडल प्रदान किया गया , प्रतियोगिता के परिणाम रात्रि 11:00 बजे घोषित किए गए,जिसमें पहला स्थान लवि गुप्ता ,द्वितीय स्थान अंशील वर्मा एवं तीसरे नंबर पर सरिता श्रीवास्तव रही ,जबकि रूपाली गुप्ता, अंशिका गोयल, निधि अग्रवाल एवं शालिनी श्रीवास्तव को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। लकी डॉ के कूपन नंबर 7141 ,7144 ,7142, 7135, 7151 के विजेताओं पवन कुमार गुप्ता ,राखी विशाल अग्रवाल ,लोकेश गुप्ता, मधुकर श्रुति, एवं संजय गर्ग को प्रथम महिला अनीता अग्रवाल, स्नेहा अगरवाल, डॉक्टर प्रमोद गोल्डी ने पुरस्कार प्रदान किया ।