नैनीताल पुलिस के लापरवाह विवेचकों पर बड़ी कार्यवाही_4 अफसरों पर गिरी गाज

खबर शेयर करें -

नैनीताल :एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज जनपद के सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लेते हुए लापरवाह अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। 1 उपनिरीक्षक और 1 एएसआई को निलंबित किया गया, जबकि 2 उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

जिन पर हुई कार्रवाई

SI हरजीत सिंह राणा निलंबित
ASI सत्यपाल सिंह – निलंबित
SI मोहम्मद युनुस – लाइन हाजिर
SI तारा सिंह राणा – लाइन हाजिर

एसएसपी ने सख्त सख्त हिदायत दी कि लापरवाही न करें वर्ना कार्यवाही तय है। खासतौर से गुमशुदगी की विवेचनाओं में गंभीरता बरतें विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। केस डायरी व दस्तावेज समय से पूर्ण करें। मा. न्यायालयों में समय से उपस्थित हों।

आदेश कक्ष में मौजूद रहे,
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, नितिन लोहनी, सुमित पांडे सहित सभी विवेचक अधिकारी।

Breaking News