कुमाऊं भाषा परिवार एवं पहरू पत्रिका द्वारा हेमंत दा का सम्मान, भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । गोविंदपुरम कुसुमखेड़ा में कुमाऊं भाषा परिवार एवं प्रसिद्ध कुमाऊनी पत्रिका पहरू के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात उद्घोषक, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, लेखक, चिंतक और राज्य कवि हेमंत बिष्ट को प्रथम कुमाउनी भाषा परिवार सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर अनेक साहित्यकारों, रंगकर्मियों, कवियों और संगीतज्ञों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन, भाषा-चर्चा और सुगम संगीत की प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। समारोह में गजेन्द्र बटोही, गोविंद वल्लभ बहुगुणा, जगदीश उपाध्याय, जगदीश चंद्र उपाध्याय, महेश शर्मा, मनीष पंत, योगेश बहुगुणा, त्रिवेंद्र जोशी, धर्मेंद्र पांडे, ललिता कापड़ी, किरण पंत वर्तिका, विद्या महतोलिया, प्रकाश चंद्र तिवारी, शिक्षक प्रकाश तिवारी, राजेन्द्र पंत, हरीश जोशी, गणेश पाठक, मनोज पंत, महिमा पांडे, मंजू पंत, गीता उपाध्याय आदि अनेक कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया।

डॉ. प्रदीप उपाध्याय, जो भाषा परिवार कुमाऊं के संयोजक एवं पहरू की जनपद प्रभारी हैं, ने बताया कि इस तरह के साहित्यिक आयोजनों का क्रम प्रत्येक माह जारी रहेगा। उनकी योजना के तहत हल्द्वानी में एक छंझर सभा का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य साहित्यकारों की बैठक, संगीत, साहित्य चर्चा और कवि सम्मेलन का आयोजन करना है। इस बैठक के लिए कवि महेश शर्मा एवं दीप्ति पब्लिक स्कूल के निदेशक हरीश जोशी ने स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Breaking News