हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी के कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान पेंशन, विदेश भेजने के नाम पर ठगी, बीमा धनराशि न मिलने और नशे से संबंधित कई शिकायतें सामने आईं, जिनका मौके पर समाधान किया गया।

आयुक्त ने नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कृत्य में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दीपक रावत ने नशे के सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक दुष्प्रभावों पर भी ध्यान केंद्रित किया और समाज को नशामुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

जनसुनवाई में हरीश चन्द्र, निवासी भौर्सा ने बताया कि उन्होंने 4 जून 2024 को दो भेंस खरीदी थीं और उनके बीमा के लिए ओरियंटल इंश्योरेंस कम्पनी को भुगतान किया गया था। एक भैस की मृत्यु होने पर बीमा राशि की मांग करते हुए उन्होंने शिकायत की कि कम्पनी ने राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जांच कर जल्द से जल्द बीमा राशि दिलाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, बिमला क्वीरा, निवासी हल्द्वानी ने चिकित्सा विभाग में नौकरी की लेकिन रिटायरमेंट के बाद एनपीए पेंशन न मिलने की समस्या उठाई। लेखाकार ने बताया कि बिमला के अभिलेख पूर्ण नहीं होने के कारण भुगतान रुका हुआ है। आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को तुरंत अभिलेख पूर्ण करने और भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
जनसुनवाई में आयुक्त द्वारा अधिकांश समस्याओं का समाधान किया गया और जनहित में आवश्यक निर्देश दिए गए।
