हल्द्वानी में ‘किट्स कारनिवल’ का आयोजन

खबर शेयर करें -

इनर व्हील क्लब राइजिंग स्टार हल्द्वानी और इनर व्हील क्लब ऑफ हल्द्वानी ने रामपुर रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में “किट्स कारनिवल” का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीपशिखा अग्रवाल पाण्डे जी (सीओ लालकुआँ) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस कारनिवल में हल्द्वानी के लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, भारतीयम स्कूल और डीपीएस स्कूल के छात्रों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के लिए संगीत, चित्रकला, नृत्य तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

अभिभावकों के लिए शॉपिंग स्टॉल्स, फूड कोट्स, क्विज़ और तमबोला कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने। हर दो घंटे में पुरस्कारों की घोषणा ने उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार किया।

इस कारनिवल का मुख्य उद्देश्य, एकत्रित फंड का उपयोग कर निर्धन बालिकाओं को “सर्वाइकल कैंसर” की वैक्सीन लगाकर उनके जीवन को सुरक्षित करना है।

कार्यक्रम की सफलता में इनर व्हील क्लब राइजिंग स्टार की प्रेसिडेंट शैली गर्ग, आईपीपी मितू मित्तल, इनर व्हील क्लब हल्द्वानी की चार्टर प्रेसिडेंट लिली सिंह और प्रेसिडेंट इन्दु पाण्डेय के दिशा-निर्देशों के साथ-साथ क्लबों के सदस्यों के योगदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Breaking News