हल्द्वानी। किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने कहा हैं की रिंग रोड परियोजना खेतों से रद्द होने के लिखित आदेश तक रामलीला मैदान में टेंट लगा रहेगा,कल विधायक कालाढूंगी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और राजस्व विभाग ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों संग जंगल किनारे सर्वे कर रोड को जंगल किनारे बनाएं जाने की घोषणा कर दी लेकिन इसका लिखित आदेश कोई भी धरना स्थल लाने से घबरा रहा हैं।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने बताया कि समिति आगामी दिनों में सवालों से घिरे किसानों की किसान महापंचायत का आयोजन धरना स्थल रामलीला मैदान रामपुर रोड में करेगी। इस चर्चा में कालाढूंगी विधानसभा लालकुआं विधानसभा सहित नैनीताल जनपद के समस्त किसानों को बुलाया जाएगा। साथ ही समस्त राजनीतिक दल कांग्रेस उत्तराखंड क्रांति दल राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी सहित सभी को इस चर्चा में प्रतिभाग कर एक सकारात्मक निष्कर्ष बिना राजनीति के निकालने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। महापंचायत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। गांव की हर गली में महापंचायत के पोस्टर लगाए जायेंगे। समिति के युवा घर घर इसकी अपील लेकर घूमेंगे।
आज धरना स्थल में पूर्व ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी भोला दत्त भट्ट कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी भी समर्थन देने पहुंचे। कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि भूमि बहुत कम मात्रा में बची है बड़ी परियोजनाएं खेत उजाड़ेंगी तो इसे विकास नहीं कहा जा सकता इस विनाश के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस किसी तरह की राजनीति करना नहीं चाहती। किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति जिस तरह के कार्यक्रम करेगी उन्हें पूरा सहयोग विपक्ष द्वारा दिया जाएगा।
पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट ने कहा कि मेरी जानकारी में आ गया था गांव में धरना चल रहा है परंतु बीजेपी ने माहौल ऐसा बना दिया है कि यदि विपक्ष किसी भी धरने में समर्थन देने जाता है तो उन आंदोलनकारी को कांग्रेसी ठहरा दिया जाता है और आंदोलन कमजोर करने की साजिशें होने लगती हैं। लेकिन मेरी आत्मा गांव से जुड़ी है खुद को ज्यादा नहीं रोक पाया गांव के किसान पुत्रों को हर संभव मदद करूंगा यह आश्वस्त करता हूं।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि अधिकारियों ने सार्वजनिक सूचना हमारी जमीनों की लगाई हुई है उस पत्रांक को निरस्त करना होगा। जिलाअधिकारी को समिति से जल्द वार्ता करनी होगी इसके लिए पत्र लिखा गया है,समिति के पास अब कल के सर्वे होने के बाद जंगल किनारे बसे वाशिंदे पहुंच रहे हैं इस रिंग रोड परियोजना पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं बड़ी परियोजना हैं चर्चा के बाद बड़ी रणनीति बनाई जा रही है।
इस दौरान आज धरना स्थल में मोहित बेलवाल, जीवन कापड़ी, कलावती भट्ट,पूजा भट्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, किरन सिंह मेहरा, पुष्पा देवी, मीना जोशी, रेनू उपाध्याय,विमल कापड़ी, राधा आर्य जया कर्नाटक, पुष्पा तिवारी,राधा जोशी, किशन परगांई, हर्षित उपाध्याय, सौरभ भट्ट, हरीश कापड़ी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।