हल्द्वानी में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति (रजि) ने पवित्र माघ माह के अवसर पर गुरुवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय परिसर में आम जनता के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे ने की, जबकि संचालन महामंत्री डीके पांडे ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे प्रमुख अतिथि वरिष्ठ सदस्य श्रीकांत खंडेलवाल एवं जी.एस. चट्डा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सदस्यों के साथ-साथ कई सहयोगी सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और खिचड़ी प्रसाद वितरण के इस पुण्य कार्य में योगदान दिया। लगभग 1500 राहगीरों ने इस खिचड़ी भोग का आनंद लिया।

इस अवसर पर नव निर्वाचित महापौर गजराज बिष्ट एवं जिला महामंत्री भाजपा, नवीन चंद भट्ट भी उपस्थित रहे। महापौर का समिति के कार्यालय में स्वागत फूल माला के साथ किया गया, और सभी वरिष्ठ जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

महापौर ने समिति के सदस्यों को 7 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में समिति के अन्य सदस्यों जैसे श्री इंदर सिंह निगल्टिया, श्री डीके पंत, श्री प्रताप सिंह जंतवाल, और कई अन्य उपस्थित रहे।

Breaking News