उत्तराखंड के खटीमा में तुषार हत्याकांड के बाद फैले तनाव के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले के मुख्य आरोपी हाशिम को सुबह पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी खटीमा से फरार होने की कोशिश कर रहा है। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात आपसी रंजिश के चलते आश्रम पद्धति क्षेत्र में रहने वाले 23 वर्षीय तुषार शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य युवक सलमान और अभय भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया, कुछ दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया, लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया, दो लोगों को हिरासत में लिया गया। तनाव को देखते हुए नगर में धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। हालात अब सामान्य हो रहे हैं।
