हलद्वानी। पंचेश्वर रामलीला कमेटी द्वारा आवास विकास संजय कॉलोनी में राम महोत्सव 2024 के पंचम दिवस पर सूर्पनखा नासिका छेदन एवं खर दूषण वध का सजीव मंचन किया गया। इस विशेष आयोजन में राम के पात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।
पिछले तीन वर्षों की तरह, इस बार भी राम परिवार के सभी पात्रों का अभिनय महिलाओं द्वारा किया गया, जो रामलीला की परंपरा को नये आयाम में प्रस्तुत करता है।
रामलीला के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और ओर्म स्कूल के निदेशक मनी पुष्पक जोशी थे, जिन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख सदस्यों, जैसे पंचेश्वर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल भट्ट, उपाध्यक्ष मोहन चंद्र धारियल, के एन पांडे , बी डी कांडपाल, ललित जोशी, और प्रेमा बिष्ट का भी स्वागत किया।
मुख्य अतिथि प्रताप बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री पंचेश्वर रामलीला कमेटी की रामलीला एक विशिष्ट पहचान रखती है, जो अपनी परंपराओं को जीवित रखे हुए है। उन्होंने कहा, “यदि संस्कृत मंच का नाम लिया जाता है, तो उसमें पंचेश्वर रामलीला कमेटी का नाम अवश्य आता है।” उन्होंने सभी पात्रों और कार्यकर्ताओं को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।