काठगोदाम/रानीबाग – क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के चलते भूस्खलन से बाधित हुआ काठगोदाम-रानीबाग-भीमताल मार्ग अब आंशिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है। पुल पर आए जलभराव और मलबे के कारण यह प्रमुख मार्ग कुछ समय के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन की तत्परता और आपदा प्रबंधन टीमों की मेहनत के चलते अब पुराने पुल के माध्यम से छोटे वाहनों की आवाजाही को अनुमति दे दी गई है। हालांकि, सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र भारी वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों और यात्रियों से अपील की है कि मार्ग पर सफर करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में वर्षा के कारण भूस्खलन और फिसलन की आशंका बनी है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मलवा हटाने की कार्रवाई की जा रही है।