उत्तराखण्ड में नैनीताल के विश्वविख्यात कैंचीं धाम आश्रम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सवेरे आरती के बाद छः बजे से प्रसाद वितरण शुरू हो गया। भक्तों ने कतार में लगकर प्रसाद लिया और कतार में ही चलते हुए मंदिर परिसर से बाहर निकल गए।
कैंचीं धाम के स्थापना दिवस पर शुक्रवार रात से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। सवेरे होते होते देशभर से आए भक्तों की भीड़ मंदिर मार्ग में दो तरफ से लग गई। एक कतार भवाली से कैंचीं आने वाले लोगों की थी तो दूसरी अल्मोड़ा और रानीखेत से खैरना होते हुए कैंचीं आने वालों की रही।
मंदिर के भीतर किसी को भी रुकने की अनुमाती नहीं रही।प्रशासन और पुलिस की कड़ी व्यवस्था के चलते भक्तों को सरल और सुविधाजनक तरह से बाबा के दर्शन हो गए। भक्त अपने वाहनों को पार्क कर आराम से शटल सेवा के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचे। कैंचीं धाम में बाबा के एक दर्शन को पहुंचे भक्तों की कतार दोनों तरफ लगभग 4 किलोमीटर तक पहुँच गई।
पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि भक्तों की भीड़ के बावजूद मेला अच्छी तरह से चल रहा है। पार्किंग, ट्रैफिक और कतार में लगे भक्तों को दर्शन कराने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। ये भी कहा कि पुलिस की ड्यूटी और कर्तव्य दोनों निभाएं जा रहे हैं। करौरी से आए बाबा के भाई ने कहा कि आज का दिन यादगार दिन है। उनकी प्रार्थना है कि सभी भक्तों की मनोकामना पूरी हो। कहा कि बाबा साक्षात हनुमान का रूप थे, जो लोगों की इच्छाएं पूरी करते हैं।