हल्द्वानी से बड़ी खबर: कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक पर दबंगों का हमला..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। ऊंचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कवरेज के दौरान दबंगों ने पहले पत्रकार से विवाद किया और बाद में मारपीट शुरू कर दी।

हमले में घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत कृष्णा हॉस्पिटल (नैनीताल रोड) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।

घटना से जुड़ी ताजा जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

Breaking News