बागजाला में आईपी डिजिटल सर्विस कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

गौलापार के बागजाला गांव में आज आईपी डिजिटल सर्विस कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। कोचिंग सेंटर डायरेक्टर हेमन्त पाल आर्य ने कहा की यह इंस्टिट्यूट ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा कि आईपी डिजिटल सर्विस कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे डिजिटल दुनिया में अपना करियर बना सकें। हमारे अनुभवी शिक्षकों की टीम छात्रों को कंप्यूटर कोर्सेज में प्रशिक्षित करेगी, जिनमें कंप्यूटर बेसिक्स, प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग और अन्य शामिल हैं। हमारे कोचिंग सेंटर में आधुनिक सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध हैं, जो छात्रों को प्रभावी ढंग से सीखने में मदद करेंगे। हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देना है और युवाओं को डिजिटल दुनिया में अपना करियर बनाने में मदद करना है।

उद्घाटन समारोह में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दर पाल आर्य,देवला तल्ला के ग्राम प्रधान तिलोक सिंह नौला, पूर्व ग्राम प्रधान राम सिंह नगर कोटी, समाजसेवी कैलाश चंद चमोली,रमेश चंद्र,मोहन राम,गोविंद राम,उमेद राम,गोविंद आर्य आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Breaking News