हल्द्वानी, उत्तराखंड। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 2 दिसंबर 2024 को हल्द्वानी शहर में चल रही एडीबी सहायतित पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कमिश्नर के आदेशानुसार अवनि विहार कॉलोनी में सड़क मरम्मत, आदर्श नगर कॉलोनी में हाउस कनेक्शन, और सुरभि कॉलोनी में हाइड्रोटेस्टिंग के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। ये सभी कार्य वार्ड संख्या 41 भगवानपुर में यूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह की निगरानी में सुचारु रूप से किए गए।
इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य हल्द्वानी के निवासियों को बेहतर और निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, अन्य वार्डों में भी परियोजना से संबंधित कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।