हल्द्वानी। 24 दिसंबर को एसकेएम स्कूल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध नेता इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रातःकाली प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बडोनी जी के विविध क्षेत्रों में किए गए कार्यों और उनके राज्य के प्रति समर्पण को याद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रार्थना, प्रतिज्ञान और अन्य गतिविधियाँ हिंदी एवं कुमाऊनी भाषा में संचालित की गईं। विद्यार्थियों ने कविता, भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने का संदेश दिया। शिक्षकों ने बडोनी जी के कार्यों को छात्रों के बीच साझा करते हुए उनके योगदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री यूसी जोशी, सचिव श्रीमती पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा, प्रशासक श्री ऋषभ जोशी, एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती भामिनी जोशी ने बडोनी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस विशेष कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को बडोनी जी की विचारधारा को समझने और उसका सम्मान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।