हल्द्वानी। जज फार्म स्थित बिज़ी बीज़ स्कूल में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका रश्मि रौतेला, सह-संस्थापक अश्विनी सारस्वत और प्रधानाध्यापिका अनिका वर्मा द्वारा तिरंगा फहराने और ध्वजारोहण के साथ हुई।
ध्वजारोहण के पश्चात रश्मि रौतेला ने विद्यार्थियों को 15 अगस्त के महत्व एवं स्वतंत्रता संग्राम में अपने शहीद वीरों के योगदान के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों से देशभक्ति के प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कक्षा 5 के छात्रों ने प्रेरक भाषण प्रस्तुत किए, जबकि अन्य कक्षाओं के बच्चे देशभक्ति गीतों का गायन कर देशभक्ति की भावना को जागरूक किया। साथ ही, विभिन्न राज्यों की झलकियों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनके पारंपरिक वेशभूषा, खान-पान और सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाया गया।
प्रधानाध्यापिका अनिका वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ उन्हें नई दिशा भी प्रदान करते हैं।
इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिका वर्मा के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे स्नेहा भट्ट, सारिका मेसी, गरिमा लोहनी, मनीषा रावत, रीना आर्य, वर्षा सहदेव, गरिमा सेठी, श्रद्धा रौतेला, आयुषी पंत, मान्या नेगी, प्राची पांडे, अंजली बृजवासी, अपर्णा बोरा, हिना वर्मा, पूजा दानू, रूबी सिंह, अंजलि रावत, रितिका जोशी, दिव्या बिष्ट, चंद्रशेखर, चंदन पांडे आदि ने भाग लिया।
यह समारोह विद्यार्थियों और शिक्षकों के मिलकर देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का एक सुंदर प्रयास रहा।