हल्द्वानी : एसकेएम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसकेएम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसकेएम स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया प्रधानाचार्या एवं प्रशासक ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विद्यार्थियों ने स्वागत गीत , देशभक्ति गीत , नृत्य, नाटक इत्यादि की प्रस्तुति देकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा देश आज उन्नति की मार्ग पर अग्रसर हो रहा है और हमें भी देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए देश की प्रगति एवं उत्थान हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वतंत्रता बधाई देते हुए अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी, पुष्पा जोशी, मोनिका शर्मा, सावित्री जोशी, भामिनी जोशी, समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावकगण और कर्मचारी मौजूद रहे।

Breaking News