हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में प्रबंधक रंजना धौनी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने तिरंगे के साथ देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविताएं एवं बैंड की धुनें प्रस्तुत कीं, जिससे माहौल देशप्रेम से भर गया।
कार्यक्रम के दौरान ‘नशामुक्त उत्तराखंड’ अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मनदीप कौर और एकेडमिक निदेशिका लता खोलिया भी उपस्थित रहीं।
जन्माष्टमी के अवसर पर राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं ढोलक-मंजीरे की धुनों पर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक खेल मटकी फोड़ का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रधानाचार्या मनदीप कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम बच्चों के उत्साह, आत्मविश्वास और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम को बढ़ाते हैं। पिछले दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण विद्यालय बंद रहा, लेकिन आज बच्चे बहुत उत्साहित नजर आए। अंत में, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को जूस और लड्डू वितरित किए गए।