हल्द्वानी में जमानत पर बाहर आए पति ने ईंट से किए ताबड़तोड़ वार, पत्नी की दर्दनाक मौत..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा इलाके की है, जहां 35 वर्षीय महिला शाहीन को उसके ही पति इंतज़ार ने ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

मामूली कहासुनी बनी मौत की वजह

जानकारी के अनुसार इंतज़ार को लंबे समय से अपनी पत्नी शाहीन के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। गुरुवार दोपहर विवाद इतना बढ़ गया कि इंतज़ार ने घर के बाहर रखी भारी ईंट उठाकर पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।जब तक लोग पहुंचते, शाहीन लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर चुकी थी।

लोगों ने पकड़ा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला की चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घायल शाहीन को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इंतज़ार पहले एक रेप केस में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। उसे शक था जिसके चलते अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है।

Breaking News