हल्द्वानी शहर में असंख्य की संख्या में चल रहे टेंपो और टुकटुक वाहनों पर अब पुलिस ने अपनी नजर पैनी कर ली है।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शहर में चल ररहे सभी टेंपो चालकों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत पुलिस ने हल्द्वानी शहर में टेंपो चालकों के वेरिफिकेशन और वाहनों के चेकिंग अभियान की कार्यवाही बड़े स्तर पर शुरू कर दी है। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 11 वाहनों का एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
गठित चैकिंग टीम प्रभारी व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद उ0नि0 विजय मेहता, उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी , उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत टेंपो चालकों के सत्यापन और वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया।