हल्द्वानी। आज मस्जिद हक्कानी में छोटे बच्चों का एक प्रोग्राम मुनाकिद (आयोजित) किया गया। जिस में छोटे छोटे बच्चों ने इस्लामी जनरल नॉलेज के उनवान पर बेहतरीन प्रोग्राम पेश किया।
जिस में हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तफा ने हकम के फ्राइज़ अंजाम दिए।
तकरीबन 30 बच्चों ने इस कंपीटीशन में हिस्सा लिया जिस में फस्ट आने वाले खुश नसीब तालीबे इल्म का नाम मुहम्मद अरहम और दूसरे नंबर लाने वाली खुश नसीब बच्ची मदीहा और तीसरे नंबर पर मोहम्मद हमजा का है।
शिरकत करने वालों में इमाम हज़रत मौलाना अब्दुल बासित, ईमाम हजरत मोलना मुकीम, मुफ्ती रिजवान, हाजी मेहबूब अली, हाजी तकी, हाजी मोहम्मद सलीम, मोहम्म्द आसिफ, मोहम्मद ज़ाकिर सलमानी, मोहमद आरिफ, जनाब मोहम्मद समीर, मोहम्मद सुलेमान मोजूद रहे।
प्रोग्राम इमाम शहर मौलाना अब्दुल बासित की दुआ पर खत्म हुआ