कैची धाम में पुलिस व्यवस्था का जायजा: IG रिधिम अग्रवाल ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल। सोमवार को कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने आगामी पर्यटन सीजन के लिए कैची धाम में पुलिस एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रमोद साह, निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, और प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

आईजी रिधिम अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले पर्यटन सीजन से अधिक बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रशासनिक विभागों और हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाएगी, जिससे उच्चाधिकारी मिनट-प्रत-मिनट ट्रैफिक की स्थिति पर नज़र रख सकें।

इसके अलावा, आईजी ने कैची धाम के प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके विचार और सुझाव भी लिए। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्यटन सीजन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करना है।

Breaking News