हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने बताया कि पिछले 10 अगस्त 2023 को कुमाऊँ कमीशनर दीपक रावत ने गोला नदी के बहाव को सेंटर चैनलाइज़ करने के आदेश दिये थे। यदि समय रहते यह कार्य हो गया होता। तो ना तो पुल का कोई नुक़सान होता और ना ही रेलवे की रिटर्निग वाल को नुक़सान होता और ना ही स्टेडियम को कोई ख़तरा होता।
यह तो हुई सरकारी सम्पत्ति की बात अब इस पुल के डेमेज होने से जो जनता को आर्थिक, शारीरिक, व मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ेगा उसके लिये कौन ज़िम्मेदार ? इस लिये दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी ही चाहिए।