हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जगमोहन रौतेला को अध्यक्ष, भगवती तिवारी को उपाध्यक्ष व ईश्वर पलड़िया को संयुक्त सचिव बनाया गया। अभिभावकों ने महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू करने पर जोर दिया। महिला शौचालय को जरूरी बताया और पुस्तकालय में किताबों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट छात्र- छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
प्रो. बीआर पंत ने अभिभावकों से महाविद्यालय के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अभिभावकों से फीड बैक लिया। अभिभावकों ने कहा कि कालेज में ड्रेस कोड लागू होने से अच्छा माहौल बनेगा। साथ ही छात्राओं के लिए अलग से अतिरिक्त शौचालयों की व्यवस्था की जाए। वर्तमान में इसकी कमी है। पुस्तकालयों में पर्याप्त पुस्तकें रखी जाएं। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने अभिभावकों के सुझावों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। यहां डा. उर्वशी पांडे, डा. विजय लक्ष्मी शर्मा, डा. अनुराधा बिष्ट, डा. प्रियंका तिवारी, डा. मीना त्रिपाठी, डा. आभा त्रिपाठी, डा. नीलम धर्मसत्तु आदि थे।