हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10 व 12 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। इस समारोह में कक्षा 10 के 13 व कक्षा 12 के 10 छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें निरंतर कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कठिन श्रम आज यदि किया जाए तो भविष्य में सफलता हमारे कदम चूमेगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि आलस्य भविष्य की परेशानियों का कारण बनता है, इसलिए सतत मेहनत, अभिभावकों और शिक्षकों के मार्गदर्शन को सफलता की कुंजी बताया।

स्कूल के प्रशासक एस.सी. मिश्रा, महेश चन्द्र जोशी और कोर्डिनेटर प्रदीप मित्रा ने भी छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन अकेडमिक कोर्डिनेटर बी.बी. जोशी ने किया, जिन्होंने छात्रों को जीवन में निरंतर सीखने, अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने और नए ज्ञान को ग्रहण करने की सलाह दी।
सम्मान समारोह के दौरान कक्षा 10 से जिया मेहता, कार्तिक जोशी, आर्यन धपोला, लक्षित बनकोटी, गौरव शर्मा, आलोक ममगाई, माहि तिवारी, रबिन्द्र रावत, ओजस्वित श्रीवास्तव, तियांशी पटेल, कविता बेलवाल, मानवी वर्मा, मोहित पन्त और कक्षा 12 से मानसी भट्ट, दिव्यांजलि पाण्डेय, तन्वी पन्त, राशि पाण्डेय, वरुण कुमार, प्रांजल त्रिपाठी, अवंतिका शुक्ला, साक्षी बनकोटी, जतिन सनवाल, ख़ुशी जोशी को सम्मानित किया गया। समारोह में अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति अत्यंत उत्साहपूर्ण रही।
अभिभावकों ने स्कूल द्वारा किए गए इस सम्मान का स्वागत करते हुए इसे विद्यार्थियों के जीवन का एक प्रेरणादायक पल बताया और कहा कि यह आयोजन उनके लिए मोटिवेशन का स्रोत है। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्याम सुंदर बेलवाल, पुष्कर सिंह राजपूत, सुनीता तिवारी, रुचिता पांडे, प्रवीन स्कॉट, हेमा तिवारी, उदिता पांडे, मंजू जोशी और वी.एस. बेजठा आदि उपस्थित थे।