नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का ऐतिहासिक प्रदर्शन : 13 गोल्ड के साथ 57 पदक..

खबर शेयर करें -

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है।उत्तराखंड ने अब तक नेशनल गेम्स में इतिहास रचते हुए शानदार और यादगार प्रदर्शन किया है। 28 जनवरी से शुरू हुए इन खेलों में राज्य ने अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 57 पदक जीते हैं। यह राज्य का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, क्योंकि इससे पहले 2002 में हैदराबाद में आयोजित 32वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने केवल 10 मेडल जीते थे।

मॉडर्न पेंटाथलॉन और बॉक्सिंग में धमाल


उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विशेष रूप से मॉडर्न पेंटाथलॉन और बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन किया। पेंटाथलॉन में खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 पदक जीते, जबकि बॉक्सिंग में राज्य ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक हासिल किए।

वुशु, ताइक्वांडो और अन्य खेलों में दमदार प्रदर्शन


वुशु में उत्तराखंड ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज सहित कुल 12 पदक जीते, वहीं ताइक्वांडो में भी 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज पदक आए। इसके अतिरिक्त, योगासन (4 पदक), बैडमिंटन (6 पदक), केनोइंग और कयाकिंग (3 पदक), लॉन बॉल (3 पदक), और रोइंग (3 पदक) जैसे खेलों में भी राज्य ने पदकों की झड़ी लगाई।

नई उम्मीदों के साथ फुटबॉल और हैंडबॉल


फुटबॉल में उत्तराखंड की टीम ने पहली बार सिल्वर मेडल जीता, जबकि हैंडबॉल में राज्य को 1 सिल्वर पदक प्राप्त हुआ।

Breaking News